जनहितसक्ती जिलासक्ती नगरस्वास्थ्य

अपोलो के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कौशले बिहान नर्सिंग होम सक्ती में आज रहेंगे उपलब्ध, जांच हेतु कराएं अग्रिम पंजीयन

सक्ती। नगर के प्रतिष्ठित बिहान नर्सिंग एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बेरी वाली मंदिर के पास सक्ती में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ अभिषेक कौशले उपलब्ध रहेंगे। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कौशले आज 16 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सेवा देंगे। उनकी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। हृदय से संबंधित रोगों के लक्षण जैसे कि सीने में दर्द एवं जकड़न, चक्कर एवं बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ, उच्च रक्तचाप, चलने में थकान लगना, पैरों में सूजन, धड़कन का बढ़ना एवं घटना बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, सीआरटी जैसे इलाज के लिए संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु बिहार नर्सिंग होम में संपर्क किया जा सकता है या निम्न नंबरों में कॉल कर पंजीयन कराया जा सकता है नंबर है 9752 542415, 7415 420644, 9399 691521.

img 20240416 wa00314431177266317847363 kshititech