प्रशासनिक अधिकारीयों पर किसानों का आरोप बंधक बनाकर बिना मुआवजा बनवा दिया सड़क

__ सक्ति-टुंड्री मार्ग के तौलीपाली का मामला
___पीड़ित किसानों ने हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
फगुरम। सक्ति-टुंड्री मार्ग के ग्राम तौलीपाली के किसानों ने बिना मुआवजा के सड़क निर्माण को लेकर आरोप लगाया है| पीड़ित किसान देवनारायण गबेल, सेत कुंवर धिरहे, प्रहलाद टंडन, गुलाराम धीरज, गुलाराम महेश्वरी, अवधेश सायटोरे का आरोप है की मुआवजा नहीं मिलने के स्थिति में सड़क कार्य को रोका गया था लेकिन उल्टा एसडीएम मालखरौदा रूपेंद्र पटेल ने नोटिस जारी कर दिया| वही अवरुद्ध उत्पन्न करने की स्थिति में हक़ की मुआवजे को देने की कार्रवाई करने व समझाईस देने के बजाएं नोटिस जारी कर नियम विरुद्ध न्यायालय मालखरौदा का चक्कर कटवाया| वही मुआवजा प्रकरण बन चुका है लेकिन बिना मुआवजा दिए सड़क का निर्माण पहले कराया जिससे पीड़ित किसानों ने मुआवजा नहीं मिलने से रोक लगाया लेकिन प्रशासनिक अधिकारीयों के बंधक बनने के आगे किसानों का कुछ नहीं चली|
__ 8 घण्टे बंधक बनाकर किया सड़क निर्माण
पीड़ित किसानों ने मामलें में हाईकोर्ट बिलासपुर का दरवाजा खटखटाते हुए अधिवक्ता जय देवांगन के माध्यम से हाईकोर्ट में मामलें की याचिका दायर की है मामलें के आरोप में किसानों ने बताया की एसडीएम, पुलिस प्रशासन, पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, एडीबी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारीयों ने बल पूर्वक 8 घण्टे बंधक बनाकर बिना मुआवजे की रोड निर्माण किया गया|
___परिवार सहित जेल भेजनें की धमकी
वही हाईकोर्ट अधिवक्ता जय देवांगन के माध्यम से हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका में पीड़ितों ने बताया है की रोड का निर्माण कार्य बल पूर्वक पूरा तो किया जा चुका है लेकिन मुआवजे की मांग करने की गुहार लगाने पर उक्त संबंधित प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा परिवार सहित जेल भेजनें की धमकी मिलती है|
,,मामलें में ऐसा नहीं है 16 मीटर के अनुसार रोड बनना था उस हिसाब से प्रपोजल बनाएं थे उसके बाद एडीबी के द्वारा शासकीय भूमि पर ही रोड बनाने का निर्णय लिया उसके हिसाब से शासकीय भूमि पर ही हमनें रोड बनाया उसका जो एक्सट्रा जमीन बन रहा था 16 मीटर के हिसाब से उसकों हमनें नहीं लिया| अभी गार्मेंटलेंट पर ही हमनें सड़क बनाया| मुआवजा की बात ही ख़तम हो जाता है| ज़ब उनका लेंड इकवायर करता तब मुआवजा देते|
रूपेंद्र पटेल एसडीएम मालखरौदा