छत्तीसगढ़शिक्षासक्ती जिला

अनुनय के विद्यार्थियों ने निकाली रैली, मतदाताओं को किया प्रेरित

सक्ती। स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा आज रैली निकालकर नागरिकों को अपना वोट अवश्य करने हेतु अनुरोध किया गया इस रैली में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नारे तथा स्लोगन को दिखाते हुए आम जनता को आने वाले लोकसभा चुनाव में वोट अवश्य देने हेतु अनुरोध किया गया . इसके साथ ही विद्यालय में शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इस आयोजन में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य आने वाली चुनाव में सत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता लाने का था. विद्यालय में नागरिकों को अपने मत के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस आयोजन में निबंध लेखन में प्रथम प्रियांशी सिदार तथा रश्मि यादव द्वितीय अनन्या साहू निकिता पटेल तथा तृतीय दीपू चंद्र तथा अभय कशेर रंगोली में प्रथम डिंपल केसर तथा विनु द्वितीय बबीता एवं सरिता तृतीय भीमेश्वरी तथा रश्मि रहे. जबकि

मतदान के प्रति जागरूकता दिखाने हेतु चित्रकला का आयोजन भी हुआ जिसमें सुधा चंद्रा घनिष्ठ जायसवाल प्रेरणा जायसवाल प्रेरणा साय उन्नति कंवर युक्ति बरेट दीपिका देवांगन भूमिका साहू पूर्व पटेल चाहत पटेल सोमेश राठौर ने उत्कृष्ट चित्र बनाकर मतदान के फायदे को दर्शाया… संस्था प्रमुख योगेश साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा शपथ ली गई तथा अपने परिचितों को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता देवांगन प्रमिला साहू लक्ष्मी यादव सुमन देवांगन रानी वर्मा किरण श्रीवास मंजू साहू बिंदा देवांगन सीमा राठौर सहित समस्त स्टाफ का योगदान रहा.