सक्ती जिला

समाज सेवा में सक्रियता दिखा रहे हैं रामचंद्र राठौर, कचरे की सफाई का बीड़ा उठाया साथियों के साथ

सक्ती। ग्राम नंदौर खुर्द में समाजसेवी एवं वार्ड क्रमांक 8 के पंच रामचंद्र राठौर ने समाज सेवा की एक मिसाल पेश की। लंबे समय से सड़क किनारे जमे कचरे की सफाई का बीड़ा उठाते हुए उन्होंने राकेश कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव एवं श्याम सारथी के सहयोग से कूड़ादान की पूरी सफाई करवाई।

img 20250727 wa0040642193519717448000 kshititech

सिर्फ सफाई तक सीमित न रहते हुए, राठौर जी ने विद्यालय मैदान में बच्चों के माध्यम से वृक्षारोपण भी कराया और आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया।

ग्राम सरपंच धनंजय कुमार राठौर ने राठौर के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे प्रेरणास्पद बताया और कहा कि “ग्राम पंचायत इस तरह के हर सकारात्मक कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। समाज के प्रति रामचंद्र राठौर की यह सेवा भावना अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी।”

img 20250727 wa00393818715028407307930 kshititech

प्रातिक्रिया दे