खेल मैदान के नायक: राष्ट्रीय खेल दिवस पर संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ति के अर्णव पटेल ‘खिलाड़ी सम्मान’ से हुए सम्मानित

कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया गौरव, जिले और विद्यालय का नाम किया रोशन
सक्ती। राष्ट्रीय खेल दिवस के गौरवशाली अवसर पर, संस्कार पब्लिक स्कूल, सक्ति के कक्षा नौवीं के छात्र अर्णव पटेल को ‘खिलाड़ी सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें खेल के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
यह गरिमामय जिला स्तरीय समारोह 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा बढ़ाई। प्रमुख अतिथियों में जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, अनुविभागीय अधिकारी श्री अरुण देव सोम, नगर परिषद सक्ति के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित रहे।
अर्णव पटेल ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे सक्ति जिले का नाम रोशन किया है। खेल दिवस पर मिला यह सम्मान अर्णव की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है और संस्कार पब्लिक स्कूल परिवार के लिए भी यह एक अविस्मरणीय उपलब्धि है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री वी. के. मिश्रा ने अर्णव और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई देते हुए कहा—
“संस्कार पब्लिक स्कूल सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा और खेल, दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ही हमारे संकल्प का प्रमाण है। भविष्य में भी विद्यालय बच्चों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचाने में हरसंभव सहयोग करता रहेगा।”