
मालखरौदा। शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में बस्ता रहित शनिवार में बाल केबिनेट का गठन किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ी परिधान में हुआ अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति बच्चो द्वारा दी गई। शासन की नवाचारी समय सारणी बस्ता रहित शनिवार को शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती में हमेशा की भाती योग पीटी के बाद प्रार्थना हुईं। इस बार नवाचारी शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव ने एक नया नवाचार शुरू किया।एल राज गीत अरपा पैरी के धार को छत्तीसगढ़ी वेसभूषा परिधान में बच्चो ने प्रस्तुत किया। जो बहुत ही आकर्षक दिखाई दे रहा था । शिक्षिका का कहना है की इससे बच्चे ,हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति ,और सभ्यता को और अच्छे से समझेंगे और गर्व महसूस करेंगे ।इसके साथ साथ बच्चो की उपस्थिति भी बढ़ेगी बच्चे उत्साहित होकर विद्यालय आयेंगे क्युकी ये केवल बैग लेस डे शनिवार को होगा। शिक्षिका ने भी बच्चो को प्रेरित करने के लिए उनके साथ छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में नजर आईं ।प्रार्थना के बाद बाल केबिनेट का गठन हुआ जो चुनाव आधारित हुआ ।ताकि बच्चे चुनावी प्रक्रिया को जान सके ये सब पूर्ण गतिविधि आधारित था जिसमे मतदान पेटी रखा गया ।

बच्चे अपना अपना मत एक कागज में लिख कर शांति पूर्वक मत पेटी में डालते गए।अंत में बोट की गिनती कर बच्चों के समक्ष परिणाम घोषित किया गया सभी बच्चे बहुत खुश थे इस प्रकार बाल केबिनेट का गठन संपन्न हुआ,बच्चों को कई प्रभार के लिए चुनाव हुआ।जैसे शाला नायक, (प्रधान मंत्री )स्वच्छता मंत्री, कृषि मंत्री,पर्यावरण मंत्री ,खाद्य मंत्री ,खेल मंत्री , कक्षा मॉनिटर ,आदि पदो मे चुनाव शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव ,और श्री रूद्रदेव हीरे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। सभी को अंत में कार्यभार शपत श्रीमती प्रतिभा यादव के द्वारा कराया गया lजिसमे शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री घासिया खान एवम संकुल के शिक्षक श्री शिव रतन सिदार की गरिमामय उपस्थिति रही।अंश कुमार सिदार शाला नायक,और आर्यन बंजारे, उप शालानायक बना इसी तरह अन्य प्रभार में विजयी छात्र छात्राएं इस प्रकार है ।आकांक्षा,मिताली सोनम,संजना, पूजा श्रीवास, अन्नपूर्णा, पूजा विश्वकर्मा, साक्षी बंजारे , नंदनी,दुर्गा ,गौरव ,दिलेंद्र, चलेश्वर , अनुराग ,तेजप्रताप,आदि को सभी ने बहुत बहुत बधाई दी।