क्राइमसक्ती जिला

पुरानी रंजिश और बारात से लौट रहे कारपेंटर की रास्ता रोककर कर दी पिटाई, नगरदा थाने का मामला

सक्ती। बारात से लौट रहे युवक को रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिले के नगरदा थाना क्षेत्र का मामला है। मामले पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक प्रार्थी ने बताया कि वह ग्राम धनपुर के वार्ड क्र 07 मे रहता है। कारपेंटर का काम करता है। दिनांक 07 जून 2023 के दोपहर 01 बजे लगभग उसके गांव के सहदेव कंवर, दीनदयाल कंवर धनपुर के साथ नवापारा बारात गया था । वापस करीब शाम 05 बजे वह मोटर सायकल से सहदेव कंवर, दीनदयाल कवंर के साथ आ रहा था तभी ग्राम कुरदा अस्पताल के पीछे तालाब के पास वे लोग खड़े थे। तभी पूर्व रंजीश की बात को लेकर ग्राम सेंदरी के गोलू जायसवाल एवं अन्य साथी लोगो वहां आये और गाली गलौच करने लगे तब मना करने पर गोलू जायसवाल आक्रोश मे आकर जान से मारने की धकमी देते हुए डंडा ,चूड़ा एवं हाथ ,मुक्का से गर्दन, सिर ,पीठ, दांया पैर में मारपीट किया है। उसी बीच सहदेव कंवर एवं दीनदयाल कंवर बीच-बचाव किये है। पीड़ित ने घटना के बाद थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आए दिन होती इस प्रकार की घटनाओं ने नगरदा थाने की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।