सक्ती नगर

अस्पताल की व्यवस्था देख विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल भड़के, कहा- मरीजों को हुई परेशानी तो बख्शे नहीं जाओगे


0 अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सक्ती- लगातार नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का आलम है। लगातार शिकायतें प्राप्त होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने हास्पिटल पहुंचकर स्टॉफ के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बीएमओ पी. सिंह से मुलाकात नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि अब शिकायत मिलेगी तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यहां आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज हो इसके लिए अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों को विशेष ध्यान देना होगा।

IMG 20220722 WA0002 kshititech
नए भवन में शिफ्टिंग के संबंध में जानकारी लेते सुरेश अग्रवाल

लगातार शिकायतें मिलती हैं कि डाक्टर चेंबर में नहीं है या अन्य कर्मचारी अपने कर्तव्यसे पीछे रहते हैं। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने डॉग बाइट व स्नैक बाईट की इंजेक्शन की उपलब्धता के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली। इसी प्रकार उपस्थिति पंजी का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बीएमओ को कहा गया है कि जल्द ही अस्पताल के समस्त स्टॉफ की एक बैठक का आयोजन किया जाए और उनके कार्यों की समीक्षा की जाए। लापरवाही किसी भी सूरत में न हो इसका ध्यान रख जाए। साथ ही बीएमओ पी सिंह को कर्मचारियों को निर्देशित करने के लिए कहा गया है कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

IMG 20220722 WA0007 kshititech
ड्यूटी चार्ट के संबंध में जानकारी लेते विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल