“माई जी फाउंडेशन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान, मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने किया सम्मानित”

कोरबा। माई जी फाउंडेशन सोसायटी (NGO) के तत्वावधान में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय रहीं, जिन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक और आर्थिक योगदान के लिए सम्मान पत्र भेंट कर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता माई जी फाउंडेशन सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती निधि तिवारी ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, श्री नरेन्द्र देवांगन जी पार्षद वरिष्ठ पत्रकार कमलेश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी लकी नंद, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. राजीव सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मधु पांडे, छत्तीसगढ़ शक्ति स्वरूपा भारत विकास परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दानी और समाजसेवी नीतू अरोड़ा, जोयति वर्मा, अंजना सिह, ऋतु चौरसिया जी, अजय विश्वकर्मा, परवीन बेगम खान, राकेश राठौर उपस्थित रहे।
फाउंडेशन की सचिव हेमा शर्मा, उपाध्यक्ष श्रद्धा बुंदेला और सहायक जयपाल साहू ने कार्यक्रम की व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर इशिता कश्यप ने सुंदर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी, जबकि पूजा दीवान ने पंडवानी की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नम्रता, पायल और कोमल साहू ने भी अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।

मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने अपने संबोधन में कहा, “स्व-सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। ऐसे कार्यक्रम समाज में महिलाओं के योगदान को मान्यता देने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”

अध्यक्ष निधि तिवारी ने फाउंडेशन की योजनाओं और भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि संगठन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाना है।
समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जहां सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
