
सक्ती। मारवाड़ी महिला जागृति शाखा सक्ती के तत्वावधान में आगामी 03 अगस्त 2025 (रविवार) को बालकों के लिए एक विशेष “बाल कांवड़ यात्रा” का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा हटरी धर्मशाला से श्री राम मंदिर, सक्ती तक निकाली जाएगी। कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
यह धार्मिक यात्रा 0 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए रखी गई है, जिसमें सभी वर्गों के बच्चे भाग ले सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि सभी बाल कांवड़िए दोपहर 3 बजे हटरी धर्मशाला में एकत्रित होंगे। वहाँ से बच्चे केवल कांवड़ एवं कांवड़ का डब्बा लेकर पदयात्रा करेंगे। गंगा जल एवं प्रसाद की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।

यात्रा का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक आस्था, परंपराओं के प्रति जागरूकता और शिवभक्ति के संस्कारों का समावेश करना है। साथ ही आयोजकों द्वारा यात्रा में भाग लेने वाले श्रेष्ठ 5 बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
मारवाड़ी महिला जागृति शाखा की संयोजिका मीनल अग्रवाल (97536-28381) एवं आशा अग्रवाल (79998-41040) से रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क किया जा सकता है।
यात्रा को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है और अभिभावक भी अपने बच्चों को इस धार्मिक आयोजन में सहभागी बनाने हेतु उत्साहित हैं। आयोजकों ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को इस पुण्य यात्रा से जोड़ा जाए।