सक्ती जिला

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले फरार 1 आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराद्वार – नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले फरार आरोपी कमल सोनवानी को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनिय है कि दीपक कुमार बरेठ पिता माडूराम बरेठ एवं श्रीमति पूर्णिमा कर्ष पति अजय कुमार कर्ष उम्र 30 साल ग्राम धनेलीभांठा डुमरपारा के द्वारा बाराद्वार पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उषा गोंड पिता ऋषि गोड़ उम्र 27 साल ग्राम अर्जुनी के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर हम दोनो प्रार्थी से फोन पे के माध्यम से एवं नगदी के रूप में कुल 6 लाख 60 हजार रूपये धोखे से लेकर ठगी किये जाने की लिखित शिकायत की गई थी, जिस पर बाराद्वार पुलिस ने धारा 420, 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। बाराद्वार पुलिस ने आरोपी उषा गोड़ पिता ऋषि गोंड़ उम्र 27 साल ग्राम अर्जुनी को पूर्व मे गिरफ्तार रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था, फरार मुख्य आरोपी कमल सोनवानी की पतासाजी किया जा रहा था जिसे 13 सितंबर को आरोपी कमल सोनवानी पिता गांधीराम सोनवानी उम्र 35 वर्ष ग्राम डोडकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर को हिसरात में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपराध करना स्वीकर करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।