बाराद्वारसक्ती नगर

अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाला आरोपी को पकडा बाराद्वार पुलिस ने

पंकज जिंदल/बाराद्वार – क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले ग्राम रायपुरा के विजय बघेल को बाराद्वार पुलिस ने होंडा साईन बाईक में 105 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। बाराद्वार टीआई रणजीत सिंह कंवर ने बताया कि 19 जुलाई को थाना बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम रायपुरा निवासी विजय बघेल उम्र 24 साल के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर बाराद्वार पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया, जहॉ आरोपी के पास प्लॉस्टिक डिब्बा में रखे करीबन 100 लीटर एवं एक पांच लीटर के जरीकेन में रखे अवैध कच्ची महुआ शराब तथा परिवहन मे प्रयुक्त एक होण्डा साईन एस पी 125 मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बाराद्वार में धारा 34 (2) 59 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी विजय बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुरा को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।