देवी मंदिरो में कन्याभोज एवं भंडारा के आयोजन के बाद संपन्न हुई बासंती चैत्र नवरात्रि

बाराद्वार – स्थानीय मॉ काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, गुलाब मंदिर, खोडियार मंदिर, बंजारी मंदिर सहित समलाई दाई मंदिर मुक्ताराजा व बाराद्वार के सभी देवी मंदिरो, घरो एवं आसपास के गॉवो में नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को कन्याभोज एवं पूजा अर्चना के साथ बासंती चैत्र नवरात्रि संपन्न हुई। सभी घरों एवं देवी मंदिरों में नवरात्रि पूजन का समापन हुआ। मॉ काली मंदिर में कन्याभोज, भण्डारा एवं कलश विर्षजन के बाद नौ दिवसीय नवरात्रि सोमवार को संपन्न हुई। सभी देवी मंदिरों में अष्टमी की रात्रि 11 बजे से देर रात्रि तक हवन पूजन किया गया एवं नवमीं की सुबह 11 बजे कन्याभोज हुआ, जिसमे कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हे माता के श्रृंगार का सामान देते हुए पुजन किया गया, जिसके बाद मॉ काली मंदिर में दोपहर 12 बजे से भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया गया था, जिसमे बडी संख्या में भक्तो ने प्रसाद प्राप्त किया। वही मॉ काली मंदिर के महंत बाबा विवेक नाथ (राजस्थान) की उपस्थिति में इस वर्ष नौ दिवसीय बासंती चैत्र नवरात्रि उत्सव हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें भक्तो ने मां काली के दर्शन करते हुए बाबा विवेक नाथ से भी आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके अलावा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी देवी मंदिरों में नौ दिवसीय बासंती चैत्र नवरात्रि का उत्सव धूमधाम के साथ श्रद्धा व भक्तिभव पूर्वक मनाया गया।