सक्ती जिला
टेमर के बबलू बनें भारतीय सेना में “अग्निवीर”, बचपन का देखा सपना हुआ साकार, अब कर सकेगा भारत माता की सेवा, बढ़ाया सक्ती जिले का मान

सक्ती। अग्निवीर जी डी (आर्मी )में चयन हुआ है।ग्राम टेमर का जवान बबलू पटेल पिता प्रेम लाल पटेल बबलू पटेल का लक्ष्य इंडियन आर्मी बन कर भारत माता का सेवा करने का जुनून था वह 16 वर्ष की उम्र से ही तैयारी मे लगा हुआ था, साथ ही पढ़ाई मे ध्यान दिया ,पढ़ाई के साथ साथ NCC मे C प्रमाण पत्र प्राप्त किया और छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक में भाग लिया और इस सफर के साथ अग्निवीर आर्मी के रूप चयन हुआ है। बबलू पटेल, रथ राम पटेल अधिवक्ता के भतीजे है। क्षेत्र को बबलू ने गौरवान्वित किया है।