RK ऑटोमोबाइल्स एंड एसेसरीज का बेहतरीन ऑफर, शासकीय कर्मचारियों के लिए 10% छूट, सस्ते दामों में मिलेंगे सभी कार के समान

सक्ती। नगर में संचालित होने वाले RK ऑटोमोबाइल्स एवं एसेसरीज बाराद्वार रोड सक्ती में शासकीय कर्मचारियों के लिए 10% की अतिरिक्त छूट रखी गई है। जानकारी देते हुए संचालक जैनेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सबसे एडवांस वर्कशॉप में पेट्रोल ,डीजल की सभी गाड़ियों का एलाइनमेंट, कंप्लीट सर्विसिंग, फुल डेटिंग पेंटिंग, धुलाई ,एसी रिपेयरिंग का कार्य संतोषजनक उचित नाम पर किया जा रहा है कंप्लीट बुशिंग व कंपलीट इंजन वर्क भी अनुभवी इंजीनियरों के द्वारा किया जा रहा है। संचालक ने बताया कि सभी प्रकार की गाड़ियों का इंश्योरेंस क्लेम तथा रिन्यू भी किया जाता है।
उचित दाम और क्वालिटी में मिलेगी एसेसरीज –
सभी पैसेंजर गाड़ियों की कार एसेसरीज व स्पेयर पार्ट से यहां सस्ते दामों पर मिलते हैं।
टोइंग रिकवरी की सुविधा मिलेगी 1 जून से –
आरके ऑटोमोबाइल्स एंड एसेसरीज भारत और रोड सक्ती के संचालक ने बताया कि कार की टोइंग रिकवरी की सुविधा भी 1 जून से प्रारंभ कर दी जाएगी इसका लाभ सभी कस्टमर उठा सकते हैं।

अब कोरबा, रायपुर, बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं, सक्ती में ही मिलेंगे सभी सामान –
आरके ऑटोमोबाइल्स एंड एसेसरीज बाराद्वार रोड सक्ती एक ऐसा प्रतिष्ठान है जहां एक ही छत के नीचे हर प्रकार के एसेसरीज उपलब्ध हैं। कोरबा रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं है एक ही छत के नीचे सभी सामान बेहतरीन रेट पर उपलब्ध हैं सक्ती आकर विजिट किया जा सकता है।

