सक्ती जिलासामाजिक

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स करती है निष्पक्ष एवं निस्वार्थ सेवा-चमेली बाई चौहान, बी .डी .सी .एवं सरपंच ने राहगीरों को शर्बत पिलाया, लवसरा में किया प्याऊ घर का उद्घाटन 

सक्ती/बेल्हाडीह (जेठा)- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ .सोमनाथ यादव के द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए शुरू की गई प्याऊ घर सेवा कार्य की मुहिम अब जिला एवं विकासखंड मुख्यालय की सीमा को पार करके गांव- गांव तक पहुंच चुकी है। 

इसी कड़ी में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के शिवाजी स्काउट्स दल मिडिल स्कूल परसदाकला के सौजन्य से ग्राम लवसरा बाजार चौक में प्याऊ घर संचालन का शुभारंभ जनसहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य सुनीता मनोज नाई एवं ग्राम पंचायत लवसरा की सरपंच चमेली बाई रामकिशन चौहान के आतिथ्य में श्रीफल पूजन अर्चन एवं रिबन काटकर किया गया । 

सरपंच ने अपने उद्बोधन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को भेदभाव मुक्त जन सेवा का माध्यम बताया वही जनपद सदस्य सुनीता मनोज नाई ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सेवा कार्यों को हर संभव मदद करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। 

उक्त कार्यक्रम में लवसरा के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक टीकाराम साहू, हर प्रसाद जायसवाल,शिवाजी स्काउट्स दल के यूनिट लीडर सह विकासखंड सक्ती के सचिव दुर्गेश कुमार साहू एवं उनके स्काउट्स बच्चे अनसुमन, रितेश, आश्विन , लुकेश , निखिल साथ ही ग्रुप लीडर फलेश साहू,संकुल समन्वयक संजीव कुमार साहू, प्रधान पाठक रामकृष्ण राठौर, शिक्षक यशवंत यादव, प्रदीप राठौर, रूपेश साहू,बाबूलाल कुर्रे । मीडिल स्कूल बेल्हाडीह के सक्रिय स्काउट -गाइड बच्चे एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर मिडिल स्कूल बेल्हाडीह एवं जिला मिडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव ने किया वहीं आभार प्रदर्शन सेवाभावी शिक्षक पुष्पेन्द्र कुमार पटेल ने किया।

इस पुनीत कार्य में दिनेश कुमार साहू स्थानीय पत्रकार एवं संतोष कुमार रात्रे शिक्षक का भी सराहनीय योगदान रहा।

भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के मुख्य जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी एन. के.चंद्रा (पदेन जिला आयुक्त) ने इस सेवा कार्य की सराहना की।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त नीलिमा बड़गे ,मुख्यालय आयुक्त सुमित शर्मा 

एवं संकुल प्राचार्य सुचिता बा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं एवं सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया।