सक्ती जिला

पेट्रोल पंप के पास खडी ट्रेलर से रात्रि में डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाराद्वार – ट्रेलर से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपियो को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाराद्वार पुलिस के अनुसार गोपाल शर्मा बाराद्वार ने 29 जून को बाराद्वार थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि 14 जून को अपने पेट्रोल पंप के पास रोड किनारे अपने ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 बीपी 9613 को खड़ा किया था, सफेद रंग का मारुती एक्स एल 6 वाहन क्रमांक सीजी 12 बीके 7530 के चालक एवं अन्य लोग गाडी को खड़ी कर ट्रेलर के डीजल 350 लीटर क्षमता वाली टंकी का लाक को तोडकर डीजल करीबन 200 लीटर कीमती 19 हजार रूपये की चोरी कर रहे थे। तब गोपाल शर्मा के ड्रायवर गणेश यादव द्वारा तुम लोग कौन हो क्या कर रहे हो कहकर बोलने पर उनके द्वारा प्रार्थी के ड्राईवर को तू यहां से चले जा नहीं तो जान से मार देंगे बोलकर घमकी देते हुए वहां से डीजल चोरी कर फरार हो गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में धारा 379, 506, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में कार्यवाही करते हुए पतासाजी किया जा रहा था, 13 सितंबर को आरोपी विवेक कुमार साण्डे पिता स्व. मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल ग्राम बिरगहनी, मनीष पाटले पिता बसंत पाटले उम्र 26 साल ग्राम करहीडीह एवं रविन्द्र कुमार राजपूत पिता जोशन सिंह राजपूत उम्म्र 25 साल निवासी सुल्ताननार थाना बलौदा सहित तीनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर सघन पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर तीनो आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।