
बाराद्वार – सीबीएसई स्कूल एशियन वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमे विद्यालय के छात्रो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण होकर स्कूल एवं परिजनो का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्राथमिक वर्ग के नन्हे विद्यार्थियों को उनकी समग्र प्रगति रिपोर्ट एवं व्यक्तिगत पोर्टफोलियो प्रदान किया गया। इस विशेष पहल ने छात्रो एवं अभिभावको में प्रसन्नता देखी गई। समग्र मूल्यांकन प्रणाली के अंतर्गत विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास को मान्यता देते हुए उनकी प्रतिभा, कौशल, नैतिकता एवं व्यवहारिक क्षमताओं को भी ध्यान में रखा गया, जिससे उनका सर्वांिगण विकायस हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य तोरण साहू ने सभी छात्रो को उनकी असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियो पर बधाई दी और कहा अंक मात्र एक संख्या है, जो किसी विद्यार्थी की संपूर्ण प्रतिभा और क्षमताओ को व्यक्त नहीं कर सकते। वास्तविक शिक्षा वह है जो सोचने, सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। एशियन वर्ल्ड स्कूल जो कि सीबीएसई से संबद्ध है, अपने विद्यार्थियों के 360 डिग्री समग्र विकास के लिए संकल्पित रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं सचिव अभिषेक अग्रवाल ने भी छात्रो के बेहतर प्रदर्शन पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर सभी शिक्षको को उनके प्रयासो एवं कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि छात्रो को शिक्षित करने एवं परीक्षा परिणाम तैयार करने में शिक्षको की भूमिका अमूल्य है। उनका समर्पण और मार्गदर्शन ही छात्र व विद्यालय की सफलता का आधार है।