सक्ती जिला

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों को फगुरम पुलिस ने सिखाया सबक, काटे चालान

सक्ती/फगुरम – यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ फगुरम पुलिस द्वारा कार्रवाई किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा  के निर्देश पर दिनांक 22 अगस्त, शुक्रवार शाम 5 बजे फगुरम चौकी के सामने खरसिया डभरा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया।


चौकी प्रभारी संतोष तिवारी की मौजूदगी में ASI हीरा राम संवरा ने यह अभियान संचालित किया। ओवरलोडिंग वाहन, बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलने वालों सहित तमाम  यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कार्यवाही किया गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान चौकी के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे