क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती के फाइनेंस कारोबारी के गोदाम से बाइक पार, दो माह बाद अपराध पंजीबद्ध

सक्ती। फाइनेंस कारोबारी अमित अग्रवाल ने गोदाम से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग दो माह पूर्व की है। अमित अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 07 हटरी रोड सक्ती का रहने वाला है। उनकी बी.पी. ज्वेलर्स के नाम से दूकान है तथा फायनेंस का काम भी करते है। दिनांक 02.05.2024 के दोपहर करीबन 02.00 बजे मस्जिद के बगल गोदाम के सामने मोटर सायकल हिरो HF Delux क्र CG 11 AP 5549 इंजन नंबर HA11EPH4M07818 चेचिस नंबर MBLHAR057H4M08063 को हरिधर यादव से बिक्री हेतु खरीदा था जिसकी कीमती करीबन 20000 रूपये को गोदाम के सामने खड़ी किया था। शाम 04.30 बजे आकर देखा तो उस स्थान पर मोटर सायकल नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था आसपास पतासाजी कर रहा था कोई पता नही चला है। दिनांक 14.07.2024 को दो माह बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।