सक्ती जिला
हरदिहा पटेल मरार समाज की बैठक मरकाम गोढ़ी में कल, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल होंगे शामिल

सामाजिक बंधुओं से अपील – अधिक से अधिक संख्या में हों शामिल
सक्ती। कल 10 मार्च को ग्राम मरकामगोढ़ी में हरदिहा पटेल मरार समाज सक्ती राज के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आयोजित बैठक में शक्ति राज के समस्त सामाजिक बंधुओं एवं पदाधिकारीगण सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभाने की अपील की गई है।