जनहितसक्ती जिला

नगरदा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 77 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट, चीफ गेस्ट डॉ खिलावन ने कहा – रक्तदान करने से बचती है कई लोगों की जिंदगी, रक्तदान महादान

सक्ती। ग्राम नगरदा के भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप ने पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू मौजूद रहे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया एवं 77 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया।

a0e8418fbae04525b7b1813581b402d31664686706479860806 kshititech

श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाने वालों को धन्यवाद है। इस प्रकार के आयोजन का मकसद साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना भी है। रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जो नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं निश्चित तौर पर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। इस मौके पर धर्म सेना सक्ती के जिला संयोजक श्याम चौहान, गोपाल जयसवाल,विनोद जायसवाल, चन्द्र कांत साहू,कौशल साहू ,सुफल राम बरेठ,योगेंद्र जायसवाल, नंदन जायसवाल ,अमन जयसवाल, बसंत सूर्या,संजय राठौर ,ऋषि श्रीवास , सुलोचना प्रजापति, ब्नारायण कंवर, संजय कंवर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।