
सक्ती। सावन के शुभ अवसर जेबीडीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल सक्ती में कार्यरत श्रीमती फुलेश्वरी पटेल के ग्राम गढ़गोढ़ी में ब्रह्मकमल खिला है। गांव तथा परिवारजनों ने पूजा अर्चना की। विगत वर्ष भी इनके निवास में ब्रम्हकमल खिला था। ब्रम्हकमल को देखने दूर दराज से ग्रामीण पहुंचे।
