सक्ती जिला

ब्रेकिंग न्यूज छत्तीसगढ़ : भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी की छापेमारी, बघेल ने कहा…”और साहेब ने फिर ईडी भेज दी क्योंकि आज…”

आज, 18 जुलाई 2025 को सुबह करीब 6 बजे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई कथित तौर पर राज्य में चर्चित शराब घोटाले से संबंधित है। ईडी की टीमें भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं।

0 भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया ” ईडी भेज दी साहेब ने…”

भूपेश बघेल ने इस छापेमारी को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ED भेज दी है।” उनका इशारा बीजेपी की ओर था, जिसमें उन्होंने इस कार्रवाई को प्रतिशोध का कदम बताया।

प्रातिक्रिया दे