सक्ती नगर
अग्रसेन चौक सक्ती में 51 पाउंड के केक काटने की तैयारी, अग्रसेन जयंती पर समाज में भारी उत्साह

पहली बार नगर में 51 पाउंड का केक अग्रसेन जयंती के दिन काटा जाएगा
सक्ती। नगर के अग्रसेन चौक में 51 पाउंड केक केक काटने की तैयारी अगर समाज के युवाओं के द्वारा की जा रही है। अग्रसेन जयंती में कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले युवाओं में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

अमीर चंद अग्रवाल भूरू एवं चिराग अग्रवाल ने बताया कि पहली बार नगर में 51 पाउंड का केक अग्रसेन जयंती के दिन काटा जाएगा। इसे लेकर युवाओं में जश्न का माहौल है। विदित होगी अग्रवाल समाज की भव्य शोभायात्रा आज 26 सितंबर को नगर के स्टेशन रोड स्थित कमला हरी एवेन्यू से शाम 4:00 बजे निकलेगी वही अग्रसेन चौक में महाआरती का भी आयोजन होगा। शाम में शुभम ग्रीन्स में मुख्य समारोह प्रारंभ हो जाएगा।










