सक्ती जिला

तेज रफ्तार ट्रक के कुचलने से मोटरसाइकल सवार की मौके में दर्दनाक मौत, मृतक के शव को लाया गया कचरा वाहन में, मानवता को किया गया शर्मसार

डभरा – जिले के चंद्रपुर थाना क्षेत्र के लिमडीपा एच पी पेट्रोल पंप के पास की घटना है । जहां नगर पंचायत चंद्रपुर में थाने के पीछे रहने वाले संजू सींग पिता नरेश सिंग उम्र 41वर्ष जो कोयला ईट का धंधा करता था ! 8 अप्रैल के सुबह 10.30 बजे अपने मोटर साइकिल में एचपी पेट्रोल पंप लिमडीपा से पेट्रोल भरा कर वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच रायगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जबरजस्त ठोकर मार दिया जिससे संजू सिंग ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। ट्रक से कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ लग गई इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर तहसीदार एवं पुलिस टीम पहुंची और मृतक के शव को पंचनामा कर कब्जे में लेकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा पीएम के लिए भेजा गया । सूचना मिलते ही तत्काल तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर 25000 राशि की आर्थिक सहायता राशि परिजनों को दिया गया ।

IMG 20250408 WA0076 kshititech

मृतक के शव को लाया गया कचरा वाहन में –

बताया जा रहा है कि मृतक के शव को घटना के दो घंटे बाद नगर पंचायत चंद्रपुर के कचरा वाहन को बुलाकर डभरा भेजा गया। मृतक के शव को कचरा वाहन में लाया गया । सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई है मानवता को शर्मसार करने वाली है जहां चंद्रपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के शव को नगर पंचायत चंद्रपुर के कचरा गाड़ी में पोस्टमार्टम कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया। चंद्रपुर पुलिस को 112 वाहन एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन नहीं मिला। बल्कि शासन प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही चंद्रपुर में यह पहली घटना नहीं है एक्सीडेंटल के कई मामले में शव को कचरा वाहन पर ही लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया जाता है मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा के डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्डम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जहां कचरा वाहन में शव को वापस घर ले गए।