छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिला

जातिगत जनगणना करेगा भारत का एक्स-रे, हम इसे करके रहेंगे- राहुल

  • मोदी अपने आप को ओबीसी बता कर करत हैं गुमराह
  • देश की 73 प्रतिशत आबादी के साथ हो रहा अन्याय, इसलिए हमने न्याय के लिए निकाली है यात्रा

सक्ती– न्याय यात्रा लेकर सक्ती पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर एक बार फिर हमला बोला। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री अपने आप को ओबीसी समुदाय का बताते हें जबकि आजादी के बाद मोदी समुदाय सामान्य में आता था बाद में उसे पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिला। इसलिए मोदी ओबीसी, दलित और आदिवासियों से नफरत करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाना चाहते। वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अब हम न्याय यात्रा लाकर भारत की 73 प्रतिशत आबादी जो ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों की है उनके साथ हो रहे अन्याय के लिए निकाली जा रही है । देश में इन दिनों नफरत फैली हुई है और नफरत की काट मोहब्बत ही है। इसलिए हम पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमने कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की इसमें देश के बहुत से लोगों से बात हुई और हमने दूसरी यात्रा मणिपुर से प्रारंभ की। यह मुबई तक चलेगी। पहली यात्रा से हमे पता चला की नफरत का कारण भारत में अन्याय हो रहे हैं। इसलिए हमारी दूसरी यात्रा का नाम हमने न्याय यात्रा दिया।

img 20240212 wa0033961892792907785157 kshititech

अडानी, अंबानी का नाम लेकर घेरा केंद्र सरकार को-

राहुल गांधी ने एक नगर के एक दुकानदार को अपने वाहन में बुलाकर पूछा कि जीएसटी और नोटबंदी से क्या फायदा हुआ तो दुकानदार ने कहा इससे कोई फायदा नहीं हुआ। तब राहुल गांधी नेमोहब्बत की बात कहते हुए दुकानदार के माथे को चूम लिया। जिस पर खूब तालियां बजी। राहुल ने कहा कि जीएसटी का पैसा देश के बड़े व्यापारी अडानी, अंबानी जैसे लोगों के पास पहुंचा है। नोट बंदी से भी कोई फायदा नहीं हुआ इससे देश के लोगों को लाइन लगवाकर उनका समय ही बर्बाद किया गया था। बेराजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। भारत में रोजगार पैदा नहीं हो रहा है। केंद्र की सरकार देशवासियों के साथ आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह से अन्याय कर रहे हैं।

img 20240212 wa00303054568504988221887 kshititech

देश में कराएंगे जातिगत जनगणना –

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कांग्रेस की सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना कराई जाएगी। तभी 73 प्रतिशत आबादी को हक मिलेगा। निजी हो या सरकारी सभी सेक्टर में भागीदारी हा इसे सुनिश्चित किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में 73 प्रतिशत आबादी की कोई अहम भूमिका नहीं है। इन्हे आगे बढ़ाया जाएगा। ये सभी बातें टीवी में नहीं आती इसलिए न्याय यात्रा करने का निर्णय लिया गया। जातिगत जनगणना भारत का एक्स-रे करेगा। नरेंद्र मोदी कभी इसकी बात नहीं करते।

img 20240212 1036378358679130193682362 kshititech