सक्ती जिला

देवांगन विकास एवं सेवा समिति का होली मिलन समारोह 16 को, सक्ती विधानसभा स्तर के देवांगन बंधु करेंगे शिरकत, तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

सक्ती – होली मिलन समारोह के आयोजन के लिए देवांगन विकास एवं सेवा समिति के द्वारा बैठक आयोजित कर समारोह को भव्य बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। रविवार को होली मिलन समारोह के आयोजन से पूर्व परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ती में देवांगन बंधुओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें होली मिलन समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार देवांगन ने बताया की 16 मार्च को देवांगन धर्मशाला सक्ती में विधानसभा सक्ती क्षेत्र के आसपास के देवांगन बंधुओं एवं बहनों जोड़कर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के अतिथि देवांगन समाज के वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक व्यक्तित्व रखने वाले को बनाया जायेगा। देवांगन विकास एवं सेवा समिति ने सभी युवाओं से कार्यक्रम को सफल करने का आह्वान किया। बैठक में कृष्णा कुमार देवांगन, प्रेम नारायण देवांगन, मुकेश देवांगन, रवि देवांगन, शंकर देवांगन, योगेश देवांगन, ओंकार देवांगन, विमल देवांगन, शैलेश देवांगन, नारायण देवांगन, बाबा देवांगन, गजेंद्र देवांगन, परमानंद देवांगन, उमाशंकर देवांगन, दौलत देवांगन, सावन देवांगन, दीपांशु देवांगन, महेंद्र देवांगन, ऋषि देवांगन, मनोज देवांगन, सुनील देवांगन, यशवंत देवांगन, छोटु देवांगन, एम. विकास देवांगन, भुनेश्वर देवांगन, अजय देवांगन, देव देवांगन एवं विरेन्द्र देवांगन आदि मौजूद रहे।