
कटघोरा। ग्राम महेशपुर में नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रूद्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष भवानी सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। बच्चों ने बेहतरीन नृत्य का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया। भवानी सिंह ठाकुर ने कहा की इस प्रकार के अवसर कला को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर ग्रामवासी भी मौजूद रहे।