आजादी की शाम में नगर के गायकों ने दी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति, धुन म्यूजिकल ग्रुप सक्ती का शानदार आयोजन, मां तुझे सलाम जैसे गीतों ने भर दी जोश और उमंग

सक्ती। 15 अगस्त की शाम पूरा शहर देश प्रेम और देशभक्ति के रंगों में सराबोर रहा धुन म्यूज़िकल ग्रुप सक्ती के द्वारा ‘आज़ादी के तिहार’ का नामक संगीतमय गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने माने समाजसेवी,व सक्ती मुस्लिम जमात के प्रतिनिधि जनाब शेख महबूब खान रहे साथ ही साथ समाज में अपने कार्यों व समर्पण,सेवा-भाव के लिए जाने जानेवाले पिंटू ठाकुर जी अध्यक्ष व श्री दिनेश साहू जी(शिक्षक) शास्त्रीय संगीत के जाने माने शिक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| अपने उद्बोधन में जहां जनाब महबूब खान ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई पेश करते हुए इस तरह के आयोजन की भूरी भूरी प्रसंशा की तथा समाज में एकजुटता बनाए रखने व देश की अखंडता की रक्षा व भाईचारे का संदेश दिया वही श्री पिंटू ठाकुर जी ने बताया की स्वस्थ्य समाज के लिए इंसानियत,भाईचारा व एकता की क्या महत्ता हैं| दिनेश साहू जी अपने उद्बोधन में देश के वीर शहीदो को याद किया| कार्यक्रम का संचालन बहुमुखी प्रतिभा के धनी, व आवाज़ के जादूगर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री एल॰ एन॰ एस॰ चौहान सर ने किया वही कलाकारों में श्री विक्रम राज जी ने मेरे देश की धरती गीत से समा बांधा, श्री डीडी चौहान (संगीत विशारद) ने जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया,अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया| श्री रवि यादव जी ने संदेशे आते है,सुनो गौर से दुनिया वालो गाकर श्रोताओं को अपनी गायकी का कायल कर दिया| इसी कड़ी में श्री अहमद सलीम खान (शिक्षक सदर स्कूल सक्ती) ने फिर भी दिल हैं हिंदुस्तानी व माँ तुझे सलाम जैसे नए गीतों की से लोगो में जोश भर दिया| धुन म्यूज़िकल ग्रुप के अध्यक्ष श्री सीताराम चौहान जी के द्वारा मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू, नफरत की लाठी तोड़ो गीत से भाव-विहोर किया व श्री भरत महंत जी के द्वारा दिल दिया है जान भी देंगे प्रस्तुत कर मोहम्मद अजीज को याद करने अपर मजबूर कर दिया तथा समूह की महिला गायिका कलाकार श्रीमति संयोगिता रात्रे ने छतीसगढ़ी गीत माटी ल छोड़ के ,ऐ मेरे वतन के लोगो जैसे गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं के भाव से भर दिया तथा कार्यक्रम का समापन आरपा पैरी के धार राज्य गीत के साथ किया| इस कार्यक्रम में श्री देवशीश बनर्जी व्याख्याता व श्री नरेश कसेर जी का विशेष योगदान रहा| इस अवसर पर गण मान्य नागरिक श्रीमती रसीदबानों,श्रीमती अदिति बैनर्जी ,श्रीमती सीमा यादव,श्री एवं श्रीमति आकाश चौहान के साथ साथ बहुसंख्यक मीडिया कर्मी के साथी , श्रोतागण व दर्शक उपस्थित रहे |