
सक्ती– स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के सभागार में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.पी.राठौर एवं सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेष देवांगन के संयोजन में सक्ती के तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में सक्ती के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी के प्रधानों तथा शिक्षकों की बैठक ली। बीईओ ने सभी प्रधान पाठकों व शिक्षकों को शासन की योजनाओं को विद्यालयों में लागू करते हुए जाति प्रमाण पत्र बनाने की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी दी। तहसीलदार द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन करने व स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने में आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देते हुए लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया । सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आवेदन फॉर्म की उपलब्धता की जानकारी प्रदान करते हुए लक्ष्याँकित संख्यानुसार आवेदन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयीन समयानुसार शाला संचालन की आवश्यक बारीकियों से परिचित कराया गया तथा गंभीरता पूर्वक कार्य निष्पादन करने की बात कही।