धार्मिक

नगर पंचायत डभरा में 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकलेगी

श्री चक्रधारी भगवान की विशेष पूजा अर्चना होगी 

सक्ती / डभरा – हर साल की भाती इस वर्ष भी नगर पंचायत डभरा स्थित श्री चक्रधारी भगवान मंदिर में रामनवमी पर्व पर समस्त नगरवासियों द्वारा 6 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और रामनवमी मेला 15 अप्रैल तक रहेगी।रामनवमीं मेला का शुभारंभ 6 अप्रैल को नगर में राम भक्तों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करेगी इस विशाल शोभा यात्रा में श्री राम भगवान की झलकियों के साथ निकलेगी। जिसमें नगर पंचायत डभरा के समस्त नगरवासी एवं आस पास गांवों के श्री राम भक्त एवं महिलाएं ग्रामीण शामिल होंगे।नगर पंचायत डभरा द्वारा श्री चक्रधारी भगवान मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है एवं रामनवमी मेला की विशेष तैयारी किया जा रहा है वही नगर पंचायत डभरा के अध्यक्ष दीपक कंवलधर साहू एवं लीलांबर सिंह जगत उपाध्यक्ष नगर पंचायत डभरा व दिनेश बरेठ अध्यक्ष भाजपा मंडल डभरा ने बताया कि इस वर्ष रामनवमीं मेला भव्य ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा। नगर में शोभा यात्रा निकलेगी। नगर में जय जय जय श्री राम के नारे से गूंज उठेगी। नगर पंचायत द्वारा मेला स्थल में पेयजल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा एवं मेला स्थल पर विशेष रूप से साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा । नगर पंचायत डभरा के कर्मचारी मेला स्थल में तैनात रहेंगे। 6 अप्रैल को होने वाले रामनवमी मेला में सर्कस सिनेमा मौत कुआं मीना बाजार आकाश झूला खिलौने के दुकान मनिहारी बड़े बड़े दुकान एवं कई बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन रहेंगे।