भारत भरतनाट्यम प्रतियोगिता दार्जिलिंग में जिंदल वर्ल्ड स्कूल की प्रिशा प्रथम, स्वास्तिक द्वितीय

सक्ती। जिले के नगर के जिंदल वर्ल्ड स्कूल के की विद्यार्थी प्रिशा अग्रवाल दार्जिलिंग में आयोजित भारतीय भरतनाट्यम प्रतियोगिता में प्रथम एवं सात्विक अग्रवाल ने द्वितीय आया।

विदित हो कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में भारत भर के विभिन्न स्कूलों के मध्य भारत नाट्यम प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता गोरखा भवन दार्जिलिंग में संपन्न हुई। अलग-अलग विधाओं में करीब पचास बच्चो ने भाग लिया था। वहीं इस प्रतियोगिता में जिंदल वर्ल्ड स्कूल बच्चो ने भी हिस्सा लिया था। जिसमें छात्रा प्रिशा अग्रवाल ने सब जूनियर क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही सेमी क्लासिकल सब जूनियर में स्वास्तिक गबेल को द्वितीय स्थान मिला। इसके साथ ही डांस टीचर ज्योति श्रीवास को भी पुरस्कृत किया गया। साथ में स्कूल को भी मेमेंटो से सम्मानित किया गया। इस ईनाम के लिए स्कूल के प्रचार्य वेंकट राव, स्कूल के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल और रवि जिंदल ने बच्चो और डांस टीचर दोनो की सराहना किया।

