क्राइमसक्ती जिला

2 युवको ने मिलकर 1 युवक पर किया टांगी से हमला, युवक की स्थिति गंभीर, बिलासपुर में चल रहा ईलाज

बाराद्वार – 24 जूलाई की रात्रि देशी शराब दुकान धनेली बाराद्वार के सामने स्थित छोटी नहर में बाराद्वार के 2 युवको ने मिलकर बाराद्वार के ही 1 युवक के उपर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसका ईलाज बिलासपुर में चल रहा है। बाराद्वार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 26 जुलाई को आरोपियो को पकड लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड क्र 10 के पार्षद अजय सिंह ठाकुर ने बाराद्वार पुलिस थाना पहॅूचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 24 जुलाई की रात्रि 11 बजे मेरा भांजा शिवम के मोबाईल फोन पर मेरा भतीजा रामसिंह का फोन कर बताया कि अजय सतनामी एवं सुनील ऊर्फ डाबला ने रामसिंह को मां बहन की गाली गलौज करते हुए आज तुझे जान से खत्म कर देंगे कहकर टांगी से सिर, छाती, कंधा व पैर में मारपीट किया है एवं लहुलूहान राम सिंह को छोटी नहर के पास छोडकर वे दोनो फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही अजय ठाकुर ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए अपने परिजनो के साथ मौके पर पहॅूचा, गंभीर रूप से घायल रामसिंह को छोटी नहर के पास देखकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर को देखते हुए डॉ ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। 24 जुलाई की देर रात्रि से वंदना अस्पताल बिलासपुर में उसका ईलाज किया जा रहा है, राम सिंह के उपर टांगी से 7 से 8 बार वार किया गया है, जिसके कारण उसके सर से बहुत खून बह चुका था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाराद्वार टीआई राजेश खलखो ने बताया कि 25 जुलाई को प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी अजय सतनामी एवं सुनील ऊर्फ डाबला पर धारा 296, 351(3) 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था एवं आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी। मामले में कार्यवाही करते हुए 26 जुलाई को आरोपी अजय कुमार सतनामी पिता स्व. मया राम सतनामी उम्र 18 साल 2 माह वार्ड क्र 09 बाराद्वार एवं 1 अन्य नाबालिक बालक को हिरासत मे लेकर एवं अपचारी बालक के परिजनो की उपस्थिति में दोनो से सघन पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया एवं घटना मे प्रयुक्त टांगी एवं मोसा को जप्त कर आरोपी अजय सतनामी को न्यायिक रिमांड पर एवं विधि से संघर्षरत बालक का सामाजिक प्रस्थिति प्रोफार्मा भर कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टीआई राजेश खलखो, उपनिरी अनवर अली, सउनि संतोष तिवारी, प्रधान आर सुरेन्द्र खाण्डेकर, मनीष राजपूत, आर घनश्याम पाण्डेय, आर योगेश राठौर, सैनिक राजेश कंवर का योगदान रहा।