एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग

सक्ती। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा तथा मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की सह प्रभारी तथा सभापति पशुधन विकास समिति जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती विद्या सिदार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग करते हुए पत्र प्रेषित किया है। श्रीमती विद्या सिदार ने एकलव्य आवासीय विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक जो कि विगत कई वर्षों से कार्यरत हैं के संदर्भ में भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने एनईएसटीएस द्वारा जारी विज्ञापन में पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में नहीं रखते हुए ना उन्हें जारी विज्ञापन में कोई प्राथमिकता और ना ही अनुभव का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिए ज्ञापन के माध्यम से श्रीमती विद्या सिदार ने कहा कि समस्त अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकार में प्रतीत होता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। मांग करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को 65 वर्ष तक पूर्णकालीन नौकरी करने का आदेश अथवा नियमित बहाली की व्यवस्था की जाए।