धार्मिकशिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर

अनुनय में हुआ श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पर कार्यक्रम

सक्ती । स्थानीय अनुनय कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति में 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ . कार्यक्रम में श्री राम जी एवं रामायण पर चित्रकला , श्री राम जी के चरित्र एवं व्यक्तित्व पर भाषण व चर्चा तथा श्री राम सीता व हनुमान जी पर फैंसी ड्रेस का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. तथा श्री राम सीता व हनुमान जी व पवन ग्रंथ रामायण के बारे में जाना.

c6c3a175018f4499b1c92dfe1a8e43d68476657022409639047 kshititech


कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की अध्यक्ष तृप्ति साहू व संचालक योगेश कुमार साहू के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. सरस्वती वंदना करिश्मा परिहार , गौर दास महंत व पुरुषोत्तम जायसवाल के साथ विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात स्वागत नृत्य क्लास 7 की विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. मिडिल कक्षाओं के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से उन्नति कंवर, लिपि पांडे सोनम मानिकपुरी व अनुप्रिया आदि ने चित्र के माध्यम से रामायण की घटनाओं का उल्लेख किया. आस्था तंबोली व धनी महंत ने नृत्य प्रस्तुत किया . रुद्र चरण पटेल ने एक गीत प्रस्तुत किया. देवासी यादव और शिवांश बनर्जी ने भाषण दिया तथा श्री राम जी के चरित्र के बारे में बताया. पालक व विद्यार्थियों ने इस खुशी के अवसर पर अपने बच्चों को श्री राम जी हनुमान एवं सीता बनाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में मौली चंद्रोसा, छाया जायसवाल, भूपेश देवांगन, लावण्या गबल, पूर्वी पटेल, आध्या वर्मा, लक्ष्य दुबे, सेलिना जांगड़े, जीविका कश्यप, ईशा पटेल, अनोखी सि दार , कृष्णा भिंडवानी, समक्ष साहू , श्रियाशीधर, आयांश सोनी, देवराज देवांगन , आस्था तंबोली परी राठौर ,ऋषभ गबल, दीप्ति, तान्या व मोक्ष देवांगन , अद्विक अग्रवाल ,कृति जायसवाल रितिका सोनी , देवांशी देवांगन देवराज देवांगन सहित सैकड़ो विद्यार्थियों में भाग लिया इनके साथ-साथ अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे जिसमें मनीष भारद्वाज ,अंजू देवांगन, सोनिया व नरेंद्र चंद्रोसा, संतोषी बलराम जयसवाल, नूतन लता व बुद्धेश्वर गबल, प्रिया व लीतिन दुबे , आशा व सुनील सोनी , गोल्डी गबल ,राकेश गबल ,सुनील पटेल मधु सोनी, देवेश देवांगन आदि उपस्थित रहे , नगर के अन्य स्कूल संचालकों में नितिन सोनी तथा अनिल दरयानी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनामिका कशेर तथा नेहा शर्मा ने किया,. कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण श्रीवास, रुक्मणी सिंह, कमलेश्वरी देवांगन , कविता बरेट, सुमन यादव , बिंदा देवांगन , श्रुति गबल, ममता देवांगन , सुनीता देवांगन ,पूजा देवांगन , कविता चौहान , प्रीति श्रीवास , शैलेंद्र देसल सहित पूरे स्टाफ ने सहयोग किया.

shrirammandirpranpratishthamahotsav4415477E7625129454272389878635 kshititech
screenshot 2024 0120 091127967775371038387019 kshititech
img 20240120 1013251140858325277779436 kshititech