
अब फिर से होगी दुकानों की नीलामी
एक दुकान 6.15 लाख तो दूसरी हुई थी 27 लाख में नीलाम तब से विवादों में थी नीलामी प्रक्रिया
सक्ती– नगर पालिका द्वारा झूलकदम रोड स्थित सियान सदन की दुकानों की निलामी की थी। नीलामी की प्रक्रिया काफी विवादों में रही। अब अंततः इसे निरस्त करने के प्रस्ताव को परिषद की बैठक में बहुमत से पास कर दिया गया है।
विदित हो कि भवन की दो प्रमुख दुकानों में एक 27 लाख में गई थी तो वहीं एक की कीमत केवल 6 लाख 15 हजार। नीलामी में जबरदस्त सेटिंग की चर्चा खूब रही। पहले तो धन्ना सेठों ने नगर पालिका पालिका को जबरदस्त झटका दे दिया वहीं अब नगर पालिका ने भी झटका दे दिया है और हुई नीलामी को निरस्त कर दिया है। अब उक्त दुकानों की फिर से नीलामी होगी। उक्त नीलामी की चर्चा इतनी रही थी कि बात कलेक्टर तक पहुंच गई थी और कलेक्टर ने भी इस पर नाराजगी व्यक्त की थी। इस नीलामी को लेकर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे थे।
इस कारण हुई निरस्त –
एक दुकान 27 लाख में नीलाम होती है, तो उसके बगल की दुकान 6 लाख 15 हजार में नीलाम होती है. अगल बगल दुकानों में इतनी बड़ी राशि के अंतर से आप ये साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि सियान सदन की दुकानों में जमकर खेला हुआ था, लेकिन अब नीलामी को निरस्त कर दिया गया है।
इनको मिली थी दुकाने-
सामान्य के लिए दुकान क्रमांक एक निखिल शर्मा को 27 लाख में वहीं दुकान क्रमांक दो 6 लाख 75 हजार में अनिल अग्रवाल को, दुकान क्रमांक तीन एससी के लिए आरक्षित थी जो रुकमणी टंडन को 2.60 लाख में, दुकान क्रमांक चार संतोष सोनी जो पिछड़ा वर्ग के लिए थी वो 3.75 लाख में, दुकान क्रमांक पांच सामान्य महिला के लिए आरक्षित थी उस मीणा अग्रवाल ने 14 लाख की सबसे अधिक बोली लगाकर लिया।
——————————————
सियान सदन की दुकानों की हुई नीलामी निरस्त करने के प्रस्ताव को परिषद की बैठक में पार्षदों ने बहुमत से पास कर दिया है। फाइल कलेक्टर के पास जाएगी। नीलामी फिर से की जाएगी।
मिथलेश अवस्थी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी