ग्रीष्मकालीन फसल लगाने बांगो नहर से सक्ती जिले में भी पानी उपलब्ध कराने की मांग, टिकेश्वर गबेल ने कहा – जाजंगीर की तरह सक्ती जिले को भी मिले पानी

सक्ती। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह गबेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन फसल लगाने के लिए मांगो नहर से शक्ति जिला के कृषकों को हरदेव मांगो नहर से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र लिखा है।
टिकेश्वर गबेल ने कहा कि जांजगीर चांपा जिले में जल उपयोगिता समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि ग्रीष्मकालीन फसल लगाने हसदेव बांगो नहर में 10 जनवरी से पानी छोड़ा जाएगा एवं किसानों की मांग के अनुरूप लगातार पानी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा की सक्ती जिला पूर्व में जांजगीर चांपा जिला का ही अंग रहा है और सक्ती जिला अभी पृथक होकर नया जिला बना है क्योंकि सक्ती जिला भी कृषि प्रधान जिला है और यहां निवास करने वाले लोगों का मूल व्यवसाय कृषि ही है। उन्होंने मांग की है कि यहां के कृषकों की आवश्यकताओं को देखते हुए जिस तरह जांजगीर जिला के कृषकों को हसदेव बांगो नहर से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा रहा है उसी प्रकार सक्ती जिले के कृषकों को भी सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाए।
