सक्ती जिला

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 11वें दिन भी जारी, रैली निकालकर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सक्ती। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को 11वें दिन भी जारी रही। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सक्ती नगर में मोटरसाइकिल और कार रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।

रैली कलेक्टर ऑफिस जेठा से प्रारंभ होकर कचहरी चौक, हॉस्पिटल चौक, बाजार चौक और राजा महल मार्ग से होती हुई अग्रसेन चौक पर पहुंची। पूरे रास्ते में कर्मचारियों ने “मोदी की गारंटी कहाँ गई?”, “वादे पूरे करो”, और “हमारी मांगें पूरी करो” जैसे नारे लगाए। रैली के दौरान कर्मचारियों ने आम जनता को भी अपनी समस्याओं और लंबित मांगों के बारे में अवगत कराया।

क्या हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें?

हड़तालरत एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से नियमितिकरण, समान काम के लिए समान वेतन, स्थाई सेवा शर्तें और वेतनमान सुधार जैसी मांगें उठा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने पहले कई बार लिखित और मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन अब तक उस पर अमल नहीं किया गया है।

कर्मचारियों की चेतावनी

कर्मचारियों ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे। उन्होंने सरकार को चेताया कि इसका पूरा दायित्व शासन-प्रशासन का होगा। अग्रसेन चौक पर रैली के समापन मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा, “आपकी मांगें वाजिब हैं। हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं और सरकार को आपकी समस्याएं शीघ्र ही सुलझानी चाहिए।”कर्मचारियों के मुताबिक जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, जिससे ग्रामीण अंचल में मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रातिक्रिया दे