सक्ती जिला

नगर पंचायत के द्वारा सम्पत्ति, जल व समेकित कर 31 मार्च तक जमा करने की जा रही अपील

सक्ती/बाराद्वार – नगर पंचायत बाराद्वार के द्वारा नगर पंचायत अंतर्गत 15 वार्डो के लोगो को संपत्ति, जल व समेकित कर को जमा करने के लिए नगर वासीयो से अपील की जा रही है। सीएमओ पुनीत कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत के सभी वार्डो में करो का निर्धारण किया गया है, नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारीयो के द्वारा लगातार सभी वार्डो में घर घर जाकर कर की वसूली की जा रही है एवं जिन लोगो ने कर नही पटाया है उन्हे कर पटाने हेतू अपील की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि नगर के सभी करदाताओ को संपत्ति कर, समेकित कर एवं जलकर की राशि 31 मार्च 2025 के पूर्व जमा करने की अपील की जा रही है, वही 31 मार्च तक कर की राशि जमा नहीं करने की स्थिति पर बकादारो से अधिभार के साथ कर की वसूली की जावेगी। इसके अलावा कार्यालय में अधिक टैक्स बकाया दारो की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिनसे कर की वसूली अवकाश के दिनो में भी जायेगी अन्यथा उन पर कार्यवाही की जावेगी।