क्राइमसक्ती जिला

सक्ती में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, अब यहां खड़ी बाइक को बनाया निशाना, एक केस सुलझा नहीं की दूसरी घटना ने पुलिस को दी चुनौती

सक्ती। मोटर सायकल चोरी की घटना ने शहर सहित ग्रामवासियों को परेशान कर रख दिया है। एक केस सुलझ नहीं पता है कि दूसरी घटना हो जाती है। नगर के अखराभांठा जेबीडीएवी स्कूल के पास से एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। सकरेलीकला के पीड़ित रथराम पटेल ने थाने में एफआईआर लिखाई है कि 09.06.2023 को दोपहर 01.30 बजे से 02.00 बजे के मध्य मोटर सायकल क्र CG 11AH 4504 जिसकी कीमत 40 हजार रूपये के करीब है। वह जेबीडीएवी स्कूल अखराभाठा के पास बिना लाक किये खड़ी किया था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रथराम पटेल ने बताया कि उसके नाम पर एक मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्र CG 11AH 4504 इंजन नंबर HA11EJGGK07659, चेचिस नंबर MBLHA11ATGGK07495b है. करीब दोपहर 02.00 बजे आकर देखा तो मोटर सायकल जहां खड़ी किया था वहां पर नही थी। आसपास में पतासाजी किया किन्तु कोई पता नही चला है। अत: उक्त मोटर सायकल के चोरी होने के संबध में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। विदित हो कि थाने से चंद कदम दूरी से एक शिक्षक की बाइक भी गुप्ता होटल के पास से चोरी कर ली गई थी जिसका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है। ऐसे में कहीं भी गाड़ी खड़े कर देने वालों में अब भय देखने को मिल रहा है। बहरहाल पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज का इतिश्री कर रही है। अब देखना होगा मोटरसायकर उड़ाने वाले पुलिस के हाथ कब तक लगते हैं