गौ सेवा से बेटी के जन्मदिन का जश्न: समाज को मिला अनोखा संदेश

सक्ती/फगुरम — गोपाल गौ सेवक समिति के अध्यक्ष ने दीपक डनसेना द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन को अनोखे और प्रेरणादायी तरीके से मनाते हुए समाज को नई दिशा देने का कार्य किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर केक, मिठाई और पार्टी की जगह गौमाता को रोटी गुड खिलाकर सेवा का संकल्प लिया।
गौ सेवा समिति अध्यक्ष दीपक ने कहा कि “बेटी का जन्मदिन केवल परिवार का नहीं बल्कि समाज का उत्सव है। यदि हम ऐसे अवसरों पर गौ सेवा और समाज सेवा को प्राथमिकता दें तो बच्चों में भी संस्कार और करुणा की भावना विकसित होगी।”
इस पहल को देखकर स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय कदम बताया और कहा कि आज के दौर में जब जन्मदिन अक्सर दिखावे और अपव्यय का प्रतीक बनते जा रहे हैं, ऐसे में यह कदम समाज को सकारात्मक सोच और पर्यावरण-संरक्षण, सेवा भावना का संदेश देता है।



इस अवसर पर गौ सेवक उपेन्द्र तिवारी, राजू राठौर, राजा गोरे, अशोक यादव, प्रेम भारद्वाज, राज, गणेश, संजय सहित दर्जनभर गौ सेवक उपस्थित रहे और उन्होंने भी गौमाता को चारा रोटी खिलाकर बेटी को आशीर्वाद दिया।