शिक्षा

कामधेनु पब्लिक स्कूल में दीपदान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

सक्ती/डभरा – अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में उभरते संस्थान कामधेनु पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा के पूर्ण होने पर दीपदान समारोह का आयोजन किया गया । कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन अपने बड़े भैया-बहनों के सम्मान में रखा गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इसके पश्चात् कक्षा बारहवीं के समस्त विद्यार्थियों द्वारा घी के दीपक जलाकर अपने छोटे भाई-बहनों को दीपक का दान कर दीपक के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ सौंपी। अपने अनुभव कथन के दौरान समस्त विद्यार्थी अपने पिछले दिनों की कक्षाओं एवं शिक्षकों के साथ बिताए क्षण याद करते मुस्कुराते एवं भावुक होते दिखे । कक्षा शिक्षक दिग्विजय पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जहाँ छाँव मिल जाये उसे मंजिल नहीं मान लेना चाहिए भलेहि कितना भी संघर्ष करना पड़े मंजिल की ओर बढ़ते रहना चाहिए केमिस्ट्री के शिक्षक गजेंद्र पटेल ने बताया कि जीवन के पांच साल अच्छे से मेहनत करिये अन्यथा आने वाले पचास साल दिक्क़तें आएँगी बायोलॉजी की शिक्षिका दीक्षा पाण्डेय ने अपने शिक्षकीय अनुभव बताते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जिसके लिए हमें तैयारी होना चाहिए अंग्रेजी के शिक्षक रामकिशन भारद्वाज ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षक की डांट को कभी दिल पर नहीं लेना चाहिए उनसे सीख लेनी चाहिए जीवन में जब भी मौका मिले तो उनसे मिलकर जरूर मन से उन्हें सम्मान देना नहीं भूलना चाहिए । यही हमारे शिक्षित होने की पहचान है । कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के भाई-बहनों द्वारा आयोजित विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लेकर बड़े भाई-बहनों में एक अलग ही प्रसन्नता दिखी ।विद्यालय प्रबंधन समिति से हेमंत कुमार पटेल ने बताया कि विषय सभी अच्छे होते हैं जिसमें हमारी रूचि अधिक हो वहीं जाना चाहिए ईमानदारी से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है । अंतिम उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य साखी गोपाल पण्डा ने उत्तरोत्तर प्रगति करने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय भविष्य में भी अपने विद्यार्थियों के हित में काम करता रहेगा । उन्होंने उच्च शिक्षा के दौरान आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों जैसे डिप्रेशन लव जिहाद बुरी संगति आदि के प्रति सचेत होकर अपने कार्य एवं अपने समाज के प्रति ईमानदार रहने को कहा । इस भव्य आशीर्वाद समारोह का समापन स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद लेकर किया गया । विद्यालय प्रबंधन समिति के गोपाल कृष्ण पटेल एवं जगनारायण पटेल सहित उपस्थित शिक्षकों ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्नति करने का आशीर्वाद दिया ।