मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह सक्ती: शिक्षकों के बेहतर ज्ञान से बच्चे होते हैं शिक्षित, समाज बनता है बेहतर- रजवाड़े, प्रभारी मंत्री ने किया गुरुजनों को नमन, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान, सांसद कमलेश जांगड़े ने भी कहा जीवन में गुरुजनों का विशेष महत्व

– मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन
सक्ती। जिला स्तरीय मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर के हटरी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने गुरुजनों को नमन करते हुए कहा कि आज जो भी जहां मुकाम हासिल करता है उसमें गुरुजनों का हाथ सबसे सर्वोच्च होता है. उन्होंने इस अवसर पर सम्मानित होने वाले गुरुजनों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आप सबके प्रयास से अब शिक्षक बने एक अच्छे भाव को लेकर समाज में अपनी पहचान बनाएं कि समाज अच्छा कैसे हो? अगर हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे अच्छा ज्ञान देंगे तो वह समाज आगे चलकर अच्छा बनता है।

लेकिन फिर भी कहीं ज्ञान की कमी हो लेकिन आपका प्रयास रहता है कि हम बच्चों को कैसे आगे बढ़े कैसे सही राह पर चलने चले आप सब के साथ बना देंगे तब तक आप भी कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन फिर भी आप सब के प्रयास से आज बच्चे हैं अभी तक अपने जीवन में होना कितना महत्वपूर्ण होता है कुछ इसी तरह के हर गुरु अपना फर्ज निभाता है. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके जीवन में गुरुजनों का अच्छा प्रभाव पड़ा है और वह आज जहां जिस मुकाम पर पहुंची हैं उनमें गुरुजनों की प्रेरणा है. उनका मार्गदर्शन मुझे हमेशा होता रहा। है। उन्होंने सभी से कहा कि बच्चों को एक अच्छी मार्ग पर बढ़ने की हमेशा प्रेरित करें। ताकि वे अपने जीवन में सर्वोच्चता को हासिल करें. इसी प्रकार शिक्षा विभाग से सम्बंधित। समस्त जानकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा ने प्रभारी मंत्री एवं गुरूजनों के समक्ष रखा और उन्होंने बताया कि जिला किस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हासिल कर रहा है.

कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्र ने भी संबोधित किया और उन्होंने गुरुजनों के जीवन में पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराया। साथ ही यह आशा व्यक्त की कि शिक्षकों इसके प्रयास से आने वाले बच्चे अपने भविष्य को गढ़ने में कामयाब होंगे. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, टिकेश्वर गबेल, संजय रामचन्द्र, अमृत साहू, अभिषेक शर्मा मंचस्थ रहे. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया.

