क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिला

एसपी की सक्रियता से सुरक्षित रूप से सीएचओ अनुपमा बरामद, बिलासपुर से टीम ला रही सक्ती

सक्ती- सीएचओ के अपहरण मामले में सक्ती पुलिस को सफलता मिली है। सीएचओ को एक लड़के के साथ बिलासपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उन्हें सक्ती लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 टीम बनाई थी। एसपी की संवेदनशीलता और मानवता की प्रशंसा हो रही है। प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये एसपी अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 ठीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सूरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया। जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर लड़की को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है, जिसे लेकर पुलिस टीम सक्ती पहॅूच रही है तथा मामले में सभी पहलूओ पर सुक्ष्म विवेचना की जा रही है

📳 सीएचओ का अपहरण, बड़े भाई को फोन कर मांगी 15 लाख की फिरौती