
सक्ती। समीपस्थ ग्राम हरेठी के रहने वाले पुष्पेंद्र देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों के द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की है तथा जान से मारने की धमकी भी दी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम हरेठी के रहने वाले पुष्पेंद्र देवांगन पिता तुलसीराम देवांगन ग्राम हरेठी का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि झुलकदम निवासी सुरेश देवांगन और आकाश देवांगन आवेश में आकर उससे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किए हैं। घटना में उसका बाया हाथ फैक्चर हो गया है। घटना दिनांक को अजय नायक एवं रोशन राठौर के साथ पुष्पेंद्र झुलकदम प्लॉट देखने जा रहा था तभी सुरेश देवांगन अपने घर के दुकान के सामने खड़ा था पुष्पेंद्र जब वहां रुका और घर बनवाने के लिए नींव के संबंध में बातचीत किया तो इस बात को लेकर सुरेश देवांगन तथा उसका पुत्र आकाश देवांगन आवेश में आ गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी और मारपीट की। जिससे उसे कई जगह चोट आई है। प्रार्थी ने दोनों आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। बहरहाल पुलिस ने मामले में धारा 294, 506, 323, 325, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।