शिक्षासक्ती जिला

रंगों से सराबोर हुआ नगर का जेबीडीएव्ही स्कूल, खूब उड़ा रंग गुलाल, प्री होली सेलिब्रेशन को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

सक्ती। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जे बी डी ए व्ही हायर सेकेंडरी स्कूल में होली पूर्व प्री होली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर बच्चों में काफी खुशी का माहौल था कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ फूल तथा हर्बल रंगों से होली खेली। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दिन पूर्व ही बच्चों को होली पर्व क्यों मनाया जाता है एवं इसके महत्व को बताते हुवे विद्यालय के चेयरमेन अनिल दरयानी ने सभी बच्चों को होली की शुभकामनाओं के साथ बच्चों को रंगों के महत्व को बताते हुए सभी बच्चों को शांतिपूर्ण एवं आदर्श होली खेलने के महत्व पर जोर देते हुए बताएं कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें। सुझाव दिए एवं हर्बल युक्त रंगों का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया।

img 20240323 wa00598156871948123439267 kshititech

विद्यालय की प्राचार्य के. नागमणि राव ने बच्चों एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को होली की बधाई देते हुए बच्चों को केमिकल युक्त रंगों के हानि को बताते हुए केमिकल युक्त रंगों से बचने का निवेदन करते हुए बताया कि यह त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिस प्रकार से प्रकृति में रंग-बिरंगे फूल खिले होते हैं उसी प्रकार से हमारे सभी बच्चों के जीवन में खुशियां ही खुशियां हो इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय के सभी बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी प्रसन्नता व्यक्त किये इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य अंकित दरयानी सुनील दरयानी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं कंचन केसर, छवि दरयानी ,पूर्णिमा कसेर,शाहनाज बानो, कृष्णा सोनी, श्रेया दिवेदी,भावना सोन,नजमा खान,गंगा कसेर, मनीषा चौहान,अंजली राज, मनीषा रत्नाकर,ज्योति महंत,बबली चौहान,कोमल यादव, इंदु विश्वकर्मा,फुलेश्वरी पटेल,दिव्या शर्मा, अंजली देवांगन,साजदा खान, विशाल यादव, पी पी गोस्वामी, राजेश पटेल, पुनीराम पटेल, कपिल पटेल,विनय अग्रवाल, किशन शर्मा, सूरज चौहान, आशीष यादव, उज्जवल कसेरा,एवं विद्यालय के उप प्राचार्य रामनारायण धीवर उपस्थित थे।