
सक्ती/डभरा – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के शहीद भगतसिंह आजाद दल शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंवली वि.खं. डभरा के स्काउट्स एवं गाइड्स ने 22 अप्रैल को हुए दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों के लिए 27अप्रैल 2025 की शाम कैंडल मार्च निकाल कर शोक संवेदना ज्ञापित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। एवं धर्म और मजहब के नाम पर हुई इस हिंसक घटना की कडी शब्दों में निंदा की गई। इस अवसर बालचर बच्चों के अलावा जनपद सदस्य हेमपुष्पा शेखर डनसेना,ग्राम पंचायत कंवली के सरपंच प्रतिनिधि गायत्री सारथी पूर्व प्रधानपाठक नरहरि प्रसाद पटेल श्रीमती ममता पटेल, यूनिट लीडर सह जिला संघ सक्ती के सचिव भानु लाल महंत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंवली प्रधान पाठक दाताराम पटेल सहित ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।