आगामी रामनवमी पर्व के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई चिराग अग्रवाल को

सक्ती- नगर के युवा चिराग अग्रवाल लल्ली को श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट सक्ती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने आगामी रामनवमी पर्व के आयोजन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है तथा उक्त जिम्मेदारी की सूचना मंदिर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने चिराग अग्रवाल को प्रेषित करते हुए कहा है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में श्री राम मंदिर में रामनवमी के पर्व पर विभिन्न आयोजन हों तथा भगवान रामचंद्र की पूजा-अर्चना के साथ ही बेहतर कार्य योजना के साथ यह पर्व मनाया जाये
वहीं चिराग अग्रवाल लल्ली ने भी रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट द्वारा उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर 29 मार्च 2025 दिन-शनिवार को रात्रि 7 बजे श्री राम मंदिर शक्ति में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है, जिसमें सभी शहर वासियों को एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों को भी इस बैठक में आने का आग्रह किया है, तथा चिराग अग्रवाल ने कहा है कि आज पूरे देश में जहां सनातन धर्म के जयकारे हो रहे हैं तो वहीं भगवान श्री रामचंद्र के रामनवमी का महापर्व हम सब मिलकर इस सक्ती शहर में धूमधाम के साथ आयोजित करेंगे एवं सक्ती शहर का श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर जो कि दशकों से स्थापित है एवं इस मंदिर में रामनवमी पर्व पर पूजा-अर्चना के साथ ही श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम संपन्न हो सके इस दिशा में आप हम सभी मिलकर बैठकर कार्य योजना बनाएंगे।