
सक्ती। सत्र 2024-25 की राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में चयनित सक्ती जिले के 49 विद्यार्थियों का सम्मान समारोह दिनांक 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को कन्नौजिया राठौर समाज भवन, पोरथा सक्ती में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस समारोह का आयोजन एनएमएमएसई लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती (छ.ग.) द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य चयनित विद्यार्थियों का सम्मान, शिक्षकों का उत्साहवर्धन तथा अधिक छात्रों को इस प्रतिष्ठित परीक्षा हेतु प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो थे। विशेष अतिथियों में एसडीएम अरुण कुमार सोम, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी, बीईओ श्री दिलीप कुमार पटेल, संकुल प्राचार्य श्री पी.एस. राव एवं श्री बी.के. साहू उपस्थित रहे।

समारोह में चयनित 49 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, मेमेंटो, फाइल एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों से अपने करियर को लेकर उपयोगी प्रश्न भी पूछे।
NMMSE परीक्षा कक्षा 8वीं के लिए आयोजित होती है। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति माह ₹1000 छात्रवृत्ति भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाती है।

चयनित विद्यार्थियों में प्रमुख नाम:
भारती साहू, खुशी पटेल, दीक्षा साहू, कल्पना केवट, प्रभात चंद्रा, हेतल यादव, वाणी प्रिया वैष्णव, अदिति खरे, सानिया पटेल, भूपेन्द्र टंडन, ओम देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, अंशु चंद्रा, आशु खूंटे, श्रेया पंकज, प्रतिभा सिदार, रुचि पटेल, माही सिदार, प्रीति चौहान, दीपिका केवट, प्रिया गोंड़, उदय कुमार, भावेश पटेल, साक्षी गोंड़, देव कुमार यादव, कृष्णा साहू, लक्ष्य मैत्री, ईशा चंद्रा, विनय साहू, यामिनी साहू, गेवेंद दास महंत, दिव्या पटेल, पिंकी कुर्रे, आरती रत्नाकर, दिशा सूर्यवंशी, वसुंधरा चौहान, गायत्री खूंटे, आयुषी बंजारे, डीएस भारती, अंशुल कुर्रे, नेहा पाटले, भूपेश कुमार, टंकेश्वर सिदार, भूमि कंवर, आकांक्षा सिदार, गीतेश नेताम और प्रतिभा सिदार।


अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन:
🔹 कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा, “जीवन में चुनौतियाँ आती रहती हैं, लेकिन कठिन परिश्रम और निरंतरता से हम बड़ी सफलताएं अर्जित कर सकते हैं। एनएमएमएसई चयन इसी दिशा में एक प्रेरक कदम है।”
🔹 एसडीएम अरुण सोम ने कहा, “बच्चों और शिक्षकों के समर्पण की सराहना करता हूँ। आवश्यक दस्तावेज़ी प्रक्रिया में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
🔹 डीईओ कुमुदनी बाघ द्विवेदी ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, “जिले में शैक्षणिक सफलता के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु शिक्षा विभाग हरसंभव सहयोग करेगा।”
विशेषज्ञों की मेहनत से मिली सफलता
एनएमएमएसई के विशेषज्ञ शिक्षक संजीव कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शिक्षकों ने आत्म-प्रेरणा और अधिकारियों के मार्गदर्शन से शून्य चयन से 49 चयन तक का सफर तय किया है। अगला लक्ष्य 100 से अधिक चयन सुनिश्चित करना है ताकि सक्ती जिले की शैक्षिक पहचान राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बने।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सभी सदस्य, चयनित छात्रों के पालक, शिक्षक, प्राचार्य, स्काउट वालंटियर, पत्रकार, शैक्षिक समन्वयक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




