सक्ती जिला
सक्ती पालिका चुनाव: आनंद या रिंकू! कॉंग्रेस के ये दो चेहरे जिनका बढ़ सकता है नगर की राजनीति में कद

सक्ती। नगर पालिका सक्ती की सीट सामान्य होते ही कई चेहरे दावेदार के रूप में सामने आ चुके हैं. माना जा रहा है कि कॉंग्रेस के कद्दावर नेता आंनद अग्रवाल भी दावेदारों की रेस में हैं. उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रिंकू अग्रवाल पार्षद के रूप में अपनी सेवा दे रही है. यह संभावना दिख रही है कि इस दंपति के पास भी नगर की राजनीति में आगे बढ़ने का अवसर है. सामान्य मुक्त होने पर दोनों प्रबल दावेदार हैं. देखना होगा कांग्रेस आलाकमान किसके नाम पर मुहर लगाते हैं. मजबूत दावेदार के रूप में दोनों का नाम सामने आ रहा है. विगत पांच वर्षों में दोनों नगर की राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं. अब यह देखना लाजमी होगा कि नगरीय राजनीति में इनका कद बढ़ता है या फिर और इंतजार करना पड़ेगा!