
सक्ती – जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने डभरा तहसील अंतर्गत साराडीह बैराज और कलमा बैराज सहित अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों प्रमुख बैराजों की वर्तमान स्थिति, जलस्तर और सुरक्षा इंतज़ामों की विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से बैराज के खोले गए गेटों की संख्या, जल का प्रवाह, और इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों तथा जल प्राप्त करने वाले उद्योगों की जानकारी एकत्र की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलस्तर में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्तरी की स्थिति में समय रहते सभी गेट खोल दिए जाएं, ताकि आसपास के गांवों और क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
कलेक्टर ने अधिकारियों को बारिश के इस संवेदनशील मौसम में पूर्ण सतर्कता बरतने और नियंत्रण कक्ष को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स और राहत कार्यों के लिए सभी विभागों को समन्वय में रहकर काम करना होगा।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता हितेंद्र राठौर, वीरेंद्र कंवर, होमेश नायक सहित जल संसाधन विभाग एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जलप्रवाह और बैराजों की स्थिति की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी संभावित खतरे की स्थिति में आम नागरिकों को पूर्व में ही सतर्क किया जाए।