
मालखरौदा। बस्ता विहीन शाला के अंतर्गत शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती के बच्चों ने शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव के नेतृत्व में शनिवार को बैगलेस डे पर वृक्षारोपण किया ।जिसमे आम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर,केला ,नीम, गुलाब,डगर, लता, गुड़हल आदि पौधे लगाए गए ।और उसकी सुरक्षा करने का वचन भी लिया गया।
पर्यावरण की रक्षा, और प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ लगाना होगा
शिक्षिका ने बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा की हम सभी को पर्यावरण की रक्षा, और प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ लगाना होगा । तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहेगा ।शिक्षिका ने बच्चो को सिंगल यूज प्लास्टिक की बॉटल का उपयोग कर उसमे छोटे छोटे सजावटी फूल पौधे लगाकर हैंगिंग गार्डन बनाना सिखाया ।फिर बच्चों ने भी बहुत सुंदर सुंदर हैंगिंग गार्डन तैयार किया ।सभी बच्चे शनिवार की एक्टिविटी क्लास में बड़ चढ़ कर भाग लेते हैं जिससे बच्चो की उपस्थिति ,अच्छी रहती है और बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते है।

